Admission at a Glance:

Courses offered by Indian Universities

Odisha State Open University,
Official Website http://www.osou.ac.in/
Discipline Arts and Humanities
Program Level Post Graduate (PG)
Qualification M.A. (Hindi)
Total Seats
Program Duration(in Months) 24
Classroom Hours 192
Examination/Course Pattern semester
Program Description • इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को हिंदी साहित्य के क्षेत्र में विस्तृत जानकारी और विशेषज्ञता पूर्ण ज्ञान प्राप्त करना है जिससे वे साहित्यके आस्वादन और विश्लेषण - मूल्यांकन में दक्षता हासिल कर सके। • राष्ट्रव्यापी राष्ट्रभाषा के हितों का संरक्षण और प्रचार तथा अपने साहित्य में निहित मानवीय मूल्यों को स्थापित करना। • प्रतिष्ठित हिंदी विद्वानों को पढना और हिंदी में प्रासंगिक कार्यों को लिखने और अनुवाद करने के प्रोत्साहित करना| • भारतीय राष्ट्रभाषा और साहित्य के विभिन्न विषयों, विज्ञानं की खोज में छात्रों का मार्गदर्शन और सहायता करना| • छात्रों को अपने समृद्ध सांस्कृतिक, नैतिक, साहित्यिक और वैज्ञानिक विरासतकी ओर जागृत करना और उन्हें स्वयंबनाने के लिए प्रेरित करना। • भारतीय संस्कृति और हिंदी साहित्य के बारे में जागरूकता बढ़ने में योगदान देना।
Admission & entry requirements +3 पास / स्नातक ( किसी भी विषय में)